Happy New Year Wishes in Hindi

आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
आपकी खुशियां कभी कम न हों,
दुआ है रब से,
मेरे दोस्तों को नये साल में इतनी खुशिया दे
जो कभी भी कम न हो.


हमने सोचा किसी अपने से बात करे,
किसी अपने को याद करे।
हमने किया फैसला नए साल की
मुबारकबाद देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आप से ही शुरुआत करे।

बीते हुए कल को भूल जायेंगे,
आने वाले पल को दिल में बसा लेंगे,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला साल.
सब लोग मिलकर मनायेंगे नया नया साल. 

 सूरज के जैसे चमकती रहे जिंदगी आपकी और सितारों से जगमगाये आंगन आपका हमारी दुआओं के साथ आपको नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. 

Click here for more wishes