मर्जर के बाद सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया लिमिटेड के पास 50.86% की हिस्सेदारी होगी। Zee के प्रमोटर्स Essel के पास 3.99% और ZEEL के पास 45.15% हिस्सेदारी रहेगी।
देश की दो बड़ी मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी के हाथ मिलाने से एक युग की शुरुआत होगी। इस साझेदारी से हम अपने ग्राहकों को बेहतर कंटेंट सर्विस अलग-अलग प्लेटफाॅर्म प्रदान करेंगे।
साझेदारी के बाद अनुमान है कि ZEEL-Sony विज्ञापन राजस्व (Advertising Revenue) बाजार पर 22% हिस्सा होगा। साथ ही इससे स्टार इंडिया के साथ इस क्षेत्र में कंपनी का दबदबा भी बढ़ेगा।
साझेदारी से उम्मीद है कि दोनों कंपनियों का कारोबार वित्त वर्ष 2024 तक 91 अरब रुपय तक पहुंच जाएगा। दोनों कंपनियों के बीच आधिकारिक लेन-देन रेगुलेटरी शेयर होल्डर्स और थर्ड पार्टी की सहमति के साथ होगा