Pm Kishan वेबसाइट को खोलकर मुख्य इंटरफ़ेस पर फार्मर कॉर्नर (farmer corner) के तुरंत नीचे दिए गए eKYC के विकल्प का चयन करें।
जैसे ही आप eKYC के विकल्प का चयन करेंगे नया इंटरफेस खुलेगा जिस पर दिए गए बॉक्स में लाभार्थी आधार नंबर व कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक करें।
Search पर क्लिक करें निर्धारित कॉलम में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर Get OTP पर क्लिक करें।
Get OTP पर क्लिक करें व रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दिए गए कॉलम में दर्ज कर Submit for Auth पर क्लिक करें।
Submit for Auth पर क्लिक करते ही पीएम किसान लाभार्थी (pm Kisan beneficiary) का आधार ईकेवाईसी (Adhar eKYC) हो जाएगा..